Shaadi card ke liye bal manuhar एक प्रकार की सुंदर पंक्तिया होती हैं जो शादी के कार्ड में उपयोग की जाती हैं। यह न केवल जरूरी होती है बल्कि इसके बिना शादी का कार्ड कभी पूरा नहीं माना जाता। शादी के लिए बाल मनुहार को कई लोग Bal aagrah भी कहते है क्योकि इसमें बच्चों की भाषा में लोगो को आमंत्रण दिया जाता है। । आपके सभी अतिथि जिनको आप शादी का कार्ड भेजते है उन सभी को बाल मनुहार द्वारा खुशी खुशी आप अपनी शादी में बुला सकते है। बल्कि यह आपके अतिथियों पर अच्छा प्रभाव देगा।
Cute Shadi card ke liye bal Manuhar
- “छोटे छोटे पैर हमारे कैसे आये बुलाने को, चाचा जी की शादी है भूल ना जाना आने को”
- “कोक पियेंगे केक खायेंगे, ताऊ की शादी में धूम मचाएंगे”
- “ख़ुशी की रात है जशन जरा हट के होगा, हमारे चाचा की शादी में अंदाज जरा डट के होगा”
- “ना काम ना ऑफिस ना ही कोई और बहाना होगा, हमारे मामा की शादी में जरूर जरूर आना होगा”
- “शादी में पुराना नोट ना फ़साना, हमारी चाचू की शादी में जरूर जरूर आना”
आपको शादी के कार्ड के लिए बाल मनुहार की जरूरत क्यों है?
कई लोग बाल मनुहार के जरिये अपने आने वाले अतिथियों को किसी तरह का संदेश भी देते है। जैसे “ लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना, हमारी बुआ की शादी में जलूल जलूल आना ।” इस तरह आप भी अगर अपने अतिथि को मजेदार तरीके से कुछ बताना चाहते है तो शादी के कार्ड के लिए बाल मनुहार का इस्तेमाल कर सकते है। यह आपके शादी के कार्ड को और मजेदार और बेहतरीन बना देगा।
Bal aagrah for wedding cards in hindi
- “भेज रहे है निमत्रण साथ परिवार बुलाने को, हे मानस तुम भूल ना जाने आने को”
- “भोले बाबा के डमरू पर चलो करे डांस, चाचू की शादी में मिलेगा सबको चांस”
- “हल्दी, चन्दन और रिश्तों का बंधन है, हमारे चाचा की शादी में आपका अभिनन्दन है”
- “रोटी सब्जी और गाजर का हलवा खाकर जाना जी, हमारे चाचा की शादी में पक्का पक्का आना जी”
- “ढोल बजा हुआ पुराना डीजे का ज़माना है,मामू की शादी में जरूर जरूर आना है”
Collection of Latest Bal Manuhar For marriage Card in Hindi
आपको आसानी से मिल जायेगे पर ना तो वो मजेदार होंगे और ना ही Latest। पर चिंता मत कीजिये क्योकि हम आपके लिए कुछ बेहद बढ़िया और Latest bal manuhar for marriage card in Hindi लेकर आये है जो आपको और आपके अतिथियों को खुश करने के लिए काफी है। हम सभी जानते है की शादी के लिए बाल मनुहार क्या मायने रखता है तभी हम आपके लिए Best shaadi card ke liye bal manuhar लाये है जो आपको कही नहीं मिलेंगे।